राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ जगहों पर हुई हिंसक झड़प को प्रशासन की विफलता बताया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले दावा करते थे कि बिहार में तनाव नहीं है. राज्य के दो बड़े शहर सासाराम और बिहार शरीफ में किस रूप में तनाव हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि अचानक से कोई घटना हो गई.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर हर साल लोग जुलूस निकालते हैं. प्रशासन के लोगों को मालूम था उसके बावजूद कुछ छिटपुट घटनाएं हुई. प्रशासन के लोगों को अलर्ट रहना चाहिए था. समय पर प्रशासन के अलर्ट नहीं होने पर समाज में तनाव हुआ है. प्रशासन की विफलता के चलते दोनों जगह इस तरह की स्थिति बनी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने दोनों जगह के लोगों से अपील करते हुए कहा लोग अफवाह में ना आएं. शांति और संयम से काम लें.