जाले। रेवढ़ा गांव में सोमवार को तेज पछिया हवा के दौरान घर में लगी आग देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। रेवढ़ा के ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाल्टी आदि लेकर आग लगे स्थल महिंद्र दास के धूं-धूंकर जल रहे घर पर बगल के तालाब से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाते-बुझाते महेंद्र दास के पुत्र विजय दास, लक्ष्मी दास, संजय दास और सरोज दास का घर जलकर राख में तब्दील हो गया। ग्रामीण के सहयोग से तेज पछिया हवा के दौरान दिन के 4:30 बजे लगी आग पर काबू पाया जा सका। यह आग अचानक विजय दास के घर से बढ़कर देखते-देखते चार और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लपट इतनी तेज थी कि घर में रखे किसी सामान को गृहस्वामी नहीं निकाल सके। अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर जाले थाना में के अग्निशामक गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने बगल के तालाब से आग पर काबू पा लिया था। घटना की सूचना तत्क्षण ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी, जाले राकेश कुमार को दी।