इस नए वेतनमान के तहत अगर सेवा ली जाएगी तो सरकार पर अरबों रुपए का खर्च आएगा. ऐसे में वेतनामन के लिए जो चार स्लैब बनाए गए हैं. उसमें पहले स्लैब के लिए 25 हजार, दूसरे स्लैब के लिए 28 हजार, तीसरे स्लैब के लिए 31 हजार और चौथे स्लैब के लिए 32 हजार का वेतनमान तय किया गया है. राज्य में 11वीं से 12 वीं कक्षा के लिए शिक्षकों की 57 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाना है.
बिहार बिहार में नई नियुक्ति वाले शिक्षकों का तय हुआ वेतन, जानिए किस कक्षा के टीचर को कितनी सैलरी मिलेगी?
0
أبريل 28, 2023