बिहार के गोपालगंज में चाकूबाजी मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई. भोरे थाना क्षेत्र में पुलिस ने घायल परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सूचना के मुताबिक पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल तीन युवक हथियार के साथ घुम रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक का पीछा करते हुए तीनों युवकों को दूबे जिगना से गिरफ्तार किया गया.
भोरे थाना के जिगना गांव के पास पुलिस ने चाकू मारने के मामले में तीन बदमाशों को सोमवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पुछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दूबे जिगना गांव निवासी मंजेश राम उर्फ कुली राम, राहुल राम और कटेया थाना के बगही गांव निवासी आकाश यादव शामिल है.