अनूप नारायण सिंह
लखनऊ : पहली बार उत्तर प्रदेश के इतिहास में संगीत नाटक एकेडमी गोमती नगर, लखनऊ में अनुकल्प फिल्म्स प्रा.लि. की युवा निदेशिका डॉ. 'शताक्षी प्रेमसन' और एसोसिएट चित्रगुप्त आर्ट्स के निदेशक हिंदी फिल्म 'पलक' फेम फिल्म निर्माता मधुप श्रीवास्तव व फिल्म बन्धु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'प्रथम अनुकल्प इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल' की नींव डाली गई। आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में दस लघु फ़िल्म दिखाई गई, जिसमें से चयनित गुड शॉट, पापी, सेशन फ़िल्म को नकद पुरस्कार व अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं संकेत सिकरीवाल ने रैप म्यूजिक पर शानदार परफॉर्मेंस किया।
साथ ही निर्माता अभिषेक नारायण की रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म 'हम बंजारे' का ट्रेलर लॉन्च किया गया और हिंदी फिल्म 'पलक' व 'सवा सेर गेहूँ' का भी ट्रेलर दिखाया गया। वहीं अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अनुकल्प फिल्म्स नवरत्न अवार्ड, अनुकल्प फिल्म्स अवार्ड, अनुकल्प फिल्म्स न्यू टैलेंट अवार्ड, अनुकल्प आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रथम अनुकल्प इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल समारोह में प्रमुख अतिथि इंटरनेशनल एक्टर व मॉडल सूचि कुमार, राव रणविजय, शैलेंद्र कुमार, निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव, अरविंद प्रताप, निर्माता अभिषेक नारायण, सुरेंद्र सिंह (टोनी), मधुप श्रीवास्तव, शशिनाथ दूबे, अभिनेत्री मुस्कान खान, कंचन अवस्थी, पुनिता अवस्थी, आयुषी पॉल, डीओपी शिवा चौधरी, डॉ. आनंद सिंह तथा सम्मानित अतिथि विनोद मिश्रा, डॉ. अजय प्रताप, अनिल रस्तोगी, शशिकांत तिवारी, संगम बहुगुणा, दिव्या भट्टाचार्य, अजय शर्मा, हरीश बडोला, ललित सिंह पोखरियाल, रविशंकर खरे, अभिलाषा गुप्ता, स्नेह लता आदि मौजूद रहे।