पटना: बिहार में रामनवमी पर सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के जिम्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिरफ्तारी हो रही है.
आखिर मुसलमान के लड़के क्यों हो रही गिरफ्तार- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के सासारासा और नालांदा में जो हिंसा हुई है उसमें हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजाना चाहिए. इस मामले में मुसलमान लड़कों और बच्चों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 140 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक जेएस गंगवार के अनुसार बता दें कि रामनवमी पर नालंदा जिले के दंगे में रविवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.