अपराध के खबरें

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी द्वारा सदाकत आश्रम में आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

अनूप नारायण सिंह 

पटना, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी द्वारा सदाकत आश्रम में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये। मुख्यमंत्री को सांसद सह कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी ।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री आफाक आलम, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा सहित अन्य विधायकगण, विधान पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live