संवाद
पटना. बिहार में दावत-ए-इफ्तार को लेकर सियासत गर्म हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर इफ्तार पार्टी दिया. इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री सभी सियासी दलों को आमंत्रित किया था. इस सियासी इफ्तार में कांग्रेस समेत महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए, लेकिन बीजेपी ने सीएम की इफ्तार पार्टी से किनारा कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार दंगों में जल रहा है. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है और मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी कर रहे हैं. हम बहिष्कार करते हैं. बीजेपी के नेता इसमें शामिल नहीं होगा.