अनूप नारायण सिंह
पटना। अपने विधायक पुत्र चेतन आनंद के विवाह समारोह में शामिल होने पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन से आज उनके पटना आवास पर लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव रंजन सिंह ने मुलाकात की तथा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंजन सिंह ने कहा कि आनंद मोहन एक विचारधारा है उन्हें दल और जाति की सलाह दे नहीं बन सकती आज भी बिहार में युवा वर्ग में आनंद मोहन का क्रेज बरकरार है उनके काम करने का तरीका लोगों को सम्मान देने का तरीका उन्हें भीड़ से अलग करता है। रंजन सिंह ने कहा कि आनंद मोहन जी से मरे काफी पुराने व्यक्तिगत तालुकात रहे हैं इसी के क्रम में जब वह पटना में है इस बात की सूचना मिली तो वे उनसे मिलने आए। रियल सिंह ने कहा कि मैं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के निवासी हैं तथा शिवहर आनंद मोहन की कर्म स्थली रही है आनंद मोहन जी चेतन आनंद जी लवली आनंद जी से उनके व्यक्तिगत संबंध है और व्यक्तिगत संबंधों को दलगत भावना से बांधकर नहीं रखा जा सकता है।