बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए जारी आदेश पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कानून में बदलाव कर आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ किया गया। माना जा रहा है कि राजपूत वोटों की गुणा-गणित में आनंद मोहन को राहत मिली है। इनके बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं और बिहार में आजकल आरजेडी और जेडीयू समेत सात दलों की सरकार है। हालांकि सरकार की समर्थक लेफ्ट पार्टियों ने फैसले पर सवाल उठाया है, जबकि बीजेपी का कोई भी ऑफिसियल स्टैंड नहीं दिख रहा है। इन सबके बीच आनंद मोहन मंगलवर को रिहा हो जाएंगे।