संवाद
दरभंगा जिला के कमतौल क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत स्थित कुम्हरौली गांव स्थित स्टेट बैंक से गुरुवार को दिन के करीब 3:30 बजे तीन लाख अस्सी हजार रुपए निकासी कर बाइक की डिक्की में रखकर ले जा रहे अहियारी दक्षिणी पंचायत के अहियारी गोट गांव स्थित सीएसपी संचालक व स्थानीय कपिलदेव राय से बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर डिक्की से रुपए निकाल कर एवं उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना बैंक से महज कुछ दूरी पर कमतौल-भरवाड़ा पथ में कुम्हरौली चौक व बैंक के बीच स्थित बसबिट्टी में अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही गश्ती पर निकले पुअनि सकलदीप यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।