संवाद
दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया चौक पर दोस्त पर हुए गोलीबारी में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बेला याकूब निवासी अजीत विश्वकर्मा के पुत्र रितिक विश्वकर्मा, बेंता शाहगंज निवासी मो. नसीम के पुत्र शाहिद अफरीदी और महेश सहनी के पुत्र अजय सहनी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित बाइक बरामद किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि तकनिकी सेल एवं स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दुकानदार हुकुमदेव यादव के पुत्र और आरोपियों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर इन आरोपियों ने दुकान पर आकर अंकित यादव को जान मारने की नियत से फायरिंग की थी।