बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 75वीं वर्षगांठ पर आए मुख्यमंत्री ने लंबे समय से आयोग के खाली पदों को लेकर एतराज जताकर पांच दिनों के अंदर नियुक्ति करने कहा। दो दिन में नियुक्तियां हो गईं। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बीपीएससी के सदस्यों के छह में खाली तीनों पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।चकबंदी बिहार के सेवानिवृत निदेशक सर्व नारायण यादव, पर्यटन विभाग के सेवानिवृत निदेशक यशस्पति मिश्र और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत निदेशक नवल किशोर को सदस्य नियुक्त किया गया है। यशस्पति मिश्र, नवल किशोर और सर्व नारायण यादव 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बिहार लोक सेवा आयोग में इन तीनों सदस्यों की पोस्टिंग छह-छह साल के लिए है। इस दौरान अगर इनकी आयु 62 वर्ष हो