-बड़ी खबर पटना के दानापुर से है..यहां संत माइकल स्कूल मे पढ़ने वाले भाई-बहन का अपहरण की घटना सामने आई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल से जब निकले तो ऑटो चालक उसे बैठा कर उसके घर छोड़ने ले जा रहा था लेकिन इसी दौरान ऑटो चालक ने रास्ता बदल दिया और वह उसे लेकर विक्रम थाना क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान दोनों भाई-बहन ऑटो चालक से घर पहुंचाने की बात कही तो ऑटो चालक बहानेबाजी करने लगा और वह अपने दूसरे काम से दूसरों लोगों से मिलने लगा.ऑटो चालक के व्यवाहर से परेशान भाई-बहन ने स्थानीय लोगों को पूरी बात बताई जिसके पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया और भाई-बहन से पूरी जानकारी ली.बाद में भाई-बहन के परिजन को सूचना दी गई.पुलिस की सूचना मिलते ही परिजनों ने रहात की सांस सी.क्योंकि समय से घर नहीं पहुंचने की वजह से वेलोग काफी परेशान थे.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।