बिहार में भी अब डीएनए की जांच हो सकेगी। नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया है। डीएनए जांच के लिए राज्य के दो जिलों मुजफ्फरपुर और भागलपुर में यूनिट बनाई जाएगी। दरअसल राज्य में यौन शोषण से संबंधित क्राइम, मृतक की पहचान, बच्चों की चोरी जैसे मामले में जांच में डीएनए टेस्ट काफी अहम हो जाता है। अभी तक इसकी जांच के लिए राज्य के बाहर सैंपल भेजे जाते थे। इसकी रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था। ऐसे में अब क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर और मुजफ्फरपुर में डीएनए की जांच कराई जाएगी। इसके लिए इन दोनों जिलों में एक यूनिट स्थापित करने के लिए नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को 14 पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति दे दी है। जबकि नीतीश सरकार ने मधुबनी के तत्कालीन एसीजेएम अशोक कुमार को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है।