रमजार का महीना अब खत्म होने वाला है. अगर आज गुरुवार की रात चांद दिख जाता है तो 22 अप्रैल यानी कि कल ईद मनाई जाएगी. ईद से पहले बाजार पूरी तरह सच चुके हैं. आज लोग अपने 29वें रोजे के साथ चांद का इंतजार कर रहे हैं. अगर आज चांद का दीदार हो जाता है तो कल शनिवार को सुबह 10.30 बजे ईद मुबारक की इमारत में अदा की जाएगी.रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग 29 से 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. सुबह सूर्य उगने से पहले सहरी खाते हैं और सूर्य ढलने के बाद इफ्तार खाते हैं. इस बीच वह ना तो कुछ खा सकते हैं और ना ही कुछ पी सकते हैं. दिन का पहला आहार लेने के बाद सुबह-सुबह नमाज पढ़ी जाती है.