इटारसी युवा मोर्चा भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नहीं बनने पर कुलदीप रघुवंशी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नव नियुक्त युवा मोर्चा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक निर्मल के साथ कथित मारपीट कर दी. साथ ही उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर दोबारा मारपीट की.
पद नहीं मिलने से नाराज अपने ही साथी की बुरी तरीके से पिटाई करने की चर्चा शहर में जमकर हो रही है.
इस मारपीट की घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म देखा जा रहा है. मारपीट करने वाले युवक कुलदीप रघुवंशी पर शहर के बड़े भाजपा नेता का सपोर्ट है.
माला पहनाने के बहाने बुलाया: नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक निर्मल ने इस मामले में इटारसी थाने में कुलदीप रघुवंशी, गोपाला मालवीय और दुर्गेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि कल शुक्रवार को BJYM नगर मंडल अध्यक्ष के पद पर अभिषेक निर्मल की नियुक्ति की गई थी. अभिषेक निर्मल को नई जिम्मेदारी मिलने के साथ युवा मोर्चा द्वारा उनका स्वागत कर बधाई दी जा रही थी. इसी दौरान गोपाला ने अभिषेक को फोन लगाया और कहा कि हम आपका स्वागत करना चाहते हैं.