हर दिन 100 से अधिक ज्यादा बालू लदा ट्रैक्टर यहां से निकलता है.
पास में बुनियादगंज थाना है, लेकिन खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.इधर इस घटना से क्रोध सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार देर रात्रि तक हंगामा किया. लोग मुआवजे और बालू खनन पर रोक लगाने की अपील कर रहे थे. मामला के बाद मौके पर वजीरगंज डीएसपी कुमार वैभव मौके पर पहुंचे. लोगों ने बालू खनन की बुराई की जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पूरी मामला की छानबीन कराई जाएगी. इसके बाद लोग शांत हुए.स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद इंद्रदेव विद्रोही ने बताया कि बालू घाट की वजह से अब तक दर्जनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी है. बालू खनन के वक्त खनन के सारे सिध्दांत को दरकिनार कर बालू का खनन होता है. बालू खनन के चलते फल्गु नदी में 30 से 40 फीट तक गहराई बन चुका है, जिसके वजह यह सख घटना हुई है.