उत्तर बिहार में मौसम ज्यादा खराब होने की अनुमान है.
मौसम विभाग की तरफ से आज 24 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इनमें पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा सम्मिलित है. इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश, तेज हवा, आंधी पानी या एक-दो जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में बहुत हल्की या बद्री नुमा मौसम रह सकता है. कुछ-कुछ जगहों पर बिजली चमकने की अनुमान जताई गई है.मौसम विभाग की तरफ से लोगों को चेतावनी दी गई है कि आंधी, पानी, वज्रपात और ओलावृष्टि से फसल एवं फलदार वृक्ष को क्षति हो सकता है. झुग्गी-झोपड़ी, कच्चा मकान, जान माल, पशु की हानि, बड़े वृक्षों के गिरने की भी अनुमान है. खराब मौसम में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है. बिजली के चमकने के वक्त पेड़ के नीचे ना छुपें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित जगहों पर शरण लें.बीते सोमवार (22 मई) को राज्य के आठ जिलों के 16 जगहों पर हल्की बारिश हुई है. सबसे अधिक ज्यादा भागलपुर के पीरपैंती में 20 मिलीमीटर और कहलगांव में 8.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. सुपौल के त्रिवेणीगंज में 11.4 मिलीमीटर, निर्मली में 10.6, मरौना एवं छतरपुर में 8.2, वीरपुर पांच मिलीमीटर वर्षा हुई है. अररिया के भरगामा में 7.6, रानीगंज में 6.2, कटिहार के कुर्सेला में 6.8, मधुबनी के झंझारपुर में 6.4, सहरसा के सोनबरसा में 6.4, सौर बाजार में 4.4, पूर्णिया के बनमनखी में 5.4, पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 4.2 और दरभंगा के जाले में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
सोमवार को राज्य के सभी जिलों में रविवार की अपेक्षा सोमवार को दो से तीन डिग्री टेंपेरेचर में कमी देखने को मिली. राजधानी पटना में रविवार को 42 डिग्री टेंपेरेचर के साथ हीट वेव की स्थिति थी तो वहीं सोमवार को पारा 3.6 डिग्री लुढ़क कर अधिकतम टेंपेरेचर 38.4 डिग्री रहा. औरंगाबाद में रविवार को 44.4 डिग्री टेंपेरेचर था तो सोमवार को 1.2 डिग्री की गिरावट हुई. सोमवार को राज्य का सबसे अधिक ज्यादा टेंपेरेचर औरंगाबाद में ही रहा. यहां अधिकतम टेंपेरेचर 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.