स्थानीय थाने में ले जाकर इससे पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने यह सारी बात बताई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टि नहीं की गई है. एनआईए की टीम की तरफ से उसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.एनआईए की टीम महबूब आलम नदवी के घर पहले भी चार बार छापेमारी कर चुकी है. उसके घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था, लेकिन अभी तक महबूब आलम नदवी एनआईए की टीम की पकड़ से बाहर है.इस घटना में महबूब आलम नदवी के परिजन सहवीर हुसैन ने बताया कि बुधवार की अल सुबह लगभग 5 बजे एनआईए की टीम आई हुई थी. इनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी थी. टीम ने घर के अंदर काफी ज्यादा चीजों को खंगाला. महबूब आलम नदवी के भाई को अपने साथ थाने ले गई है.बता दें कि महबूब आलम नदवी प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का नेता है. महबूब आलम नदवी के सारे जगहों पर निरंतर टीम छापेमारी करती आ रही है. कटिहार के अलग-अलग स्थानों पर महबूब आलम नदवी के रिश्तेदारों के यहां भी एनआईए टीम छापेमारी कर चुकी है.