नगर निगम के चुनाव को लेकर मंगलवार (9 मई) को पहले दिन डीआरडीए के प्रांगण में नामांकन क्रिया पूरे चाक-चौबंद के साथ प्रारंभ की गई. तीसरे चरण में नगर निगम मधुबनी एवं नगर परिषद झंझारपुर में निकाय चुनाव होना है. मधुबनी नगर निगम के चुनाव के लिए पहले दिन मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के लिए 1-1 नामांकन दाखिल हुआ.उप विकास आयुक्त विशाल राज ने बताया हैं कि मेयर पद के लिए इंद्रशेखर झा, उप मेयर पद के लिए सुशील कुमार उर्फ चुन्नू एवं वार्ड कमिश्नर पद के लिए पंकज मिश्रा ने नामांकन कराया है. वही नामांकन कर निकले उनके अनुयायी ने नारेबाजी लगाते हुए माला डाल और रंग गुलाल लगाते हुए खुशी का इजहार प्रकट किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा अनुदेश के आलोक में प्रतिमान आचार संहिता का आज्ञापालन निर्धारित करना सभी उम्मीदवारों की उतरदायित्व है. इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, मधुबनी एवं नगर परिषद, झंझारपुर में प्रतिमान आचार संहिता को असरदार युक्ति से लागू करने के लिए अनिवार्य दिशा आज्ञा जारी किए जा चुके हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नामांकन प्राप्त करने की तिथि 9 से 17 मई 2023 तक निर्धारित है.
उसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय सीमांकित किया गया है. आलोचना की तिथि 18 से 20 मई तक निर्धारित है. नाम वापसी की आख तिथि 21 से 23 मई है. अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन के लिए 24 मई की तिथि निर्धारित है. मतदान 9 जून को होगा. सुबह सात बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक वोटिंग होगी . 11 जून को मतगणना होगी.