पुलिस को जानकारी मिलने के बाद एक्शन में आ गई.
पुलिस ने पूरे इलाका का घेराबंदी कर बैंक डकैती अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए खोज में जुट गई. इस वक्त पुलिस को देख छुपे बदमाश पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में चकिया थाने की पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए काउंटर फायरिंग की. इस पुलिस हाथापाई में चार बदमाशों को गोली लग गई. पुलिस ने सभी को अपने हिरासत में ले लिया.इस माजरे को लेकर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने सूचना देते हुए बोला कि चकिया क्षेत्र में बैंक से 48 लाख रुपए की लूट में सम्मिलित बदमाशों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस मौके पर गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस कार्रवाई में बदमाशों को गोली लगी, जिसका इलाज कराया जा रहा है. जख्मी बदमशों के पास से अमान्य हथियार भी बरामद हुआ है. और वहीं, पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई की जानकारी पर मौके पर चकिया थाना, चकिया के एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई. उसमें किसी की जान जाने की जानकारी नहीं है.जख्मी हुए बदमाशों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गांव निवासी 25 वर्षीय नितेश मिश्रा, मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव रहने वाला 18 वर्षीय लक्की उर्फ तौकीर आलम, वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के 26 वर्षीय सन्नी झा, छौड़ादानो थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय राजन तिवारी के रूप में पहचान की गई है. सारे जख्मी बदमाशों को अच्छे चिकित्सा के लिए देर रात्रि में ही मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया. यहां पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सा हो रहा है.