लेकिन घर की महिलाओं को जब उसके गर्भवती होने के लक्षण साफ नजर आने लगे,
तब घटना सरेआम हो गया घरवालों ने जब लड़की पर दबाव बनाया तब नाबालिग ने रोते-बिलखते हुए अपनी सारी आपबीती घरवालों को बता दी, उसके बाद गांव में पंचायत भी बुलाई गई. इस वक्त गांव में हल्ला मच गया वहीं इस मामले को दबाने के लिए कथित तौर पर दोषी के परिवार वालों के द्वारा दबाव बनाया गया और इसके एवज में एक निश्चित राशि के तहत समझौता करने की भी बात कहने लगे, लेकिन बात नहीं बनी.उधर पीड़िता और उसके परिवार वालों ने बताया कि करीब 5 माह पूर्व जब पीड़िता की मां उपचार के लिए मायागंज अस्पताल गई हुई थी, उसी दौरान दोषी ने उस लड़की को किसी बहाने से अपने घर में बुलाया और दुष्कर्म किया. उसने तीन- चार बार इसे अंजाम दिया और बाद में यह भी धमकी दी कि यह बात अगर किसी को बताई तो जान से मार देंगे. उधर गर्भवती होने के लक्षण जब सामने आए तो यह मामला खुलकर सामने आ गया.रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया गया है.पीड़िता की निंदा पर यह मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को बांका भेजा जाएगा और कोर्ट के आज्ञा पर मेडिकल भी कराया जाएगा.