बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिला से है जहां बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं तीन लोगों की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई, इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद घटनास्थल पर वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे. इससे पहले घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों को भी भीड़ ने खदेड़ दिया. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया है.