इस मौके पर सिविल सर्जन भी मौजूद थे.
एसपी ने जख्मी पुलिसकर्मियों के उपचार की बात करते हुए कहा कि सभी लोगों की बेहतर उपचार हो किसी भी चीज में कमी हो तो वे इसके लिए उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.जख्मी में 2 महिला पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हैं. बताया जाता है कि देर रात अकबरपुर की पुलिस छापामारी करने रजौली जा रही थी. उसी वक्त पीछे से आ रही तेज गति ट्रक ने जीप में असरदार टक्कर मार दी. जिसमें सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मीयो को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक पुलिसकर्मी रवीश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया है. बहरहाल एसपी जख्मी पुलिसकर्मियों के उपचार पर निगरानी रख रहे हैं.