काफी मात्रा में महिला एवं पुलिस अभिरक्षक के साथ डंडा पार्टी भी रहेगी.
पटना एयरपोर्ट से ही इनकी रक्षा की इंतजाम की गई है. इनका जहां पर ठहराव होगा वहां भी पुलिस की तैनाती रहेगी.एसएसपी ने कहा कि समारोह स्थान के मंच के पास खास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उनका जो स्टेज होगा उसके अगल बगल महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहेंगे. उसके अलावा मंच के आसपास भी खास रक्षा बल की तैनाती की गई है. पटना पुलिस लाइन से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि कुछ मुश्किलें आ रही है क्योंकि आयोजक ने जो पार्किंग स्थान बनाया है वहां उसके लिए शुल्क लिए जा रहे हैं. इसके वजह वहां रक्षा प्रबंध बिगड़ सकती है. इसको लेकर हम लोगों ने कहा है कि जहां पार्किंग होगी वहां अगर पैसे लिए जाएंगे तो हमारे रक्षाकर्मी उपस्थित नहीं रहेंगे. अगर कुछ भी परेशानी होती है तो आयोजक की जवाबदेही होगी. समारोह स्थान के बारे में एसएसपी ने बताया कि वहां मेले की तैयारी हो गई है. कई स्थानों पर झूला और दुकानें सज गई हैं. मेला का स्वरूप नहीं देने के लिए आयोजक को कहा गया है. मेले में भगदड़ या माहौल बिगड़ता है तो समारोह समिति से जुड़े लोग जेल भी जा सकते हैं. और बता दें कि एसएसपी ने कहा कि सिर्फ बाबा को रक्षा दी जाएगी, मेले को नहीं दी जाएगी.