अपराध के खबरें

केवटी को बदनाम करवाने वाले', दरभंगा में BJP MLA के विरुद्ध FB पर आपत्तिजनक पोस्ट, थाने पहुंचा मामला

संवाद 


दरभंगा के केवटी विधानसभा के विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाने में निवेदन देते हुए धीरेंद्र कुमार धीरज नामक व्यक्ति पर इल्जाम लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट किया है, जिसको लेकर इन्होंने कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने थाने में दिए आवदेन बताया है कि 18 मई को उनके खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट किया गया है.
विधायक ने बोला है कि धीरेंद्र कुमार धीरज ने फेसबुक पेज पर अपने पोस्ट के जरिये से मो. इकबाल अंसारी की फोटो लगाते हुए लिखा है- ''इस महापुरुष को आप पहचानते होंगे. ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं, जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं. केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर इन्हें गिरफ्तार किया है. 

विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बेचवाते हैं.

 केवटी को बदनाम करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नहीं करेगी.''इन्होंने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि इस पोस्ट की वजह से मेरे आत्मसम्मान को क्षति पहुंची है. उन पर लगाए गए इल्जाम मनगढ़ंत, झूठे, बेबुनियाद और सत्य से परे हैं. सत्य यह है कि मेरा उक्त मो. इकबाल अंसारी से कोई सरोकार न था और न ही है . विधायक ने आगे बताया कि उक्त धीरेंद्र कुमार धीरज स्वयं कई गंभीर आपराधिक मामलों में अभियुक्त भी हैं. बताते चलें कि धीरेंद्र कुमार धीरज अलीनगर विधानसभा के बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे हैं और धीरेंद्र कुमार धीरज के फेसबुक पेज पर केवटी विधानसभा के बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा के संदर्भ में इस तरह का आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है, हालांकि बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने अलीनगर विधानसभा के बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे के रूप में धीरेंद्र कुमार धीरज को नहीं दर्शाया है.वहीं इस मामले की सूचना देते हुए बहादुरपुर अध्यक्ष ने बताया कि विधायक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और बता दें कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live