जमीन विवाद बताया गया है।
कुछ भू माफियाओं के द्वारा इस घटना को परिणाम दिया गया है। जिसमें जख्मी चंदन दुबे ने कुछ भू माफियाओं का भी नाम लिया है और आशंका जताया है कि उन्ही लोगों के द्वारा गोली चलाई गई है।जख्मी चंदन दुबे ने बताया है कि बोधगया दोमुहान के पास मेरी जमीन पर कुछ भू माफियाओं की निगाह है। जिसको लेकर शाम में जमीन पर गया था, कुछ भूमाफिया भी वहां पर आ गए और पैसे की मांग करने लगे, तभी इसी वक्त 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। तभी पुलिस को देखकर सभी फरार हो गए। वही जब देरी समय रात गया के लिए जब घर वापस लौट रहे थे उसी वक्त रास्ते में बाइक पर सवार तीन कसूरवारों ने गोली चलाने लगे। आशंका है कि उन्हीं लोगों के द्वारा मुझे हत्या करने के प्रयत्न से गोली मारी गई थी। वही दो गोली पैर में लगी है।इसके बारे में मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। जिन्हें गोली लगी है, वे खतरे से बाहर हैं। मामल जमीन से जुड़ा है। जख्मी व्यक्ति ने कई लोगों के नाम बताए हैं, उन बिंदुओं पर भी पूछताछ हो रही है। जल्दी ही कसूरवार पकड़े जाएंगे।