देर रात्रि आग लगने से उथल-पुथल का वातावरण बन गया.
काफी संख्या में ग्रामवासी और जानकारी पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते 16 परिवारों के घर जलकर राख हो गए. भरगामा के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस मामला में भारी जानमाल की हानि हुई है.अग्निकांड में दिलशाद आलम की बेटी रोशनी परवीन, पुत्र आजाद और अल्ताफ की मृत्यु हुई है. वहीं नवाज की अवस्था गंभीर है. उसका इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.इस मामला के बाद गांव में हाहाकार मचा है. हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा है. सभी की आंखे नम थीं. मासूमों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में चीख पुकार गूंज रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अंचल कर्मी मौका ए वारदात पर पहुंच गए हैं. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है. इस मामला में 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान का आकलन है.