उससे युवाओं को काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिल रही है.
उनके आने से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है.एक महिला कुमारी डॉली सिंह ने कहा कि नौबतपुर प्रखंड में बाबा का आगमन होने जा रहा है जिससे हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं. इन्हीं के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है. बाबा को बिहार में रोकने के लिए काफी ज्यादा लोगों ने वल लगाई लेकिन बाबा का आगमन होने जा रहा है जिससे नौबतपुर प्रखंड के तमाम लोग काफी ज्यादा खुश हैं. उनके प्रोग्राम में भाग लेने के लिए उत्तेजित हैं.गौरतलब हो कि 13 मई (शनिवार) से नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में श्री हनुमंत कथा का इंतजाम होने जा रहा है जो 17 मई तक चलेगा. 15 मई को बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी दोपहर 12 बजे से लगेगा. इसमें लोगों की पर्ची भी निकाली जाएगी.हनुमंत कथा के बंदोबस्त को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. निरंतर ध्यान रखा जा रहा है कि किसी तरह की कोई गोलमाल न हो. दानापुर एसडीएम और फुलवारी शरीफ एएसपी की निरंतर नजर है. आयोजक की ओर से भी पूरी तैयारी की जा रही है कि किसी को मुसीबत न हो.