जख्मी अवस्था में होमगार्ड के जवान का सदर अस्पताल में उपचार कराया गया.
वहीं, इस मामले को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के द्वारा छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर और सचिव दीपक कुमार सभी रक्षकों के साथ जिलाधिकारी अमन समीर से भेंट की है. इस घटना को लेकर सही रूप से जांच-पड़ताल की मांग की है. दोषी हो पर सख्त कार्रवाई हो और होमगार्ड के जवान को इंसाफ मिले. डीएम से मिलकर संघ ने ये मांग की है. वहीं, इस मामले से नाराज बिहार रक्षा वाहिनी सेवक स्वयंसेवक संघ छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर और सचिव दीपक कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी हिटलर तानाशाही रवैया अपना रही हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. इस घटना के विषय में एबीपी न्यूज के द्वारा जब उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी से वार्तालाप की गई तो इन्होंने इस मामले पर सीधे-सीधे बोला कि जिनके द्वारा यह इल्जाम लगाया जा रहा है उन्हीं से पूछ लीजिए. इसके बाद सवाल किया गया कि क्या इल्जाम लगे हैं? इस पर इन्होंने बोला कि आप उन्हीं से पूछ लें, जो इल्जाम लगा रहे हैं. उसके बाद डीडीसी प्रियंका रानी ने कुछ भी बात करने से इंकार कर दीं. वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी अमन समीर से संपर्क साधने की प्रयास की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. और बता दे कि इस मामले पर कोई भी बोलने से बचते नजर आ रहा है.