पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों द्वारा फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया.
इस वक्त बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव भी इनके साथ दिखे. पटना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे बागेश्वार धाम ने कहा कि बिहार हमार बा...रउआ सब ठीक बानी ना... वहीं हिंदू राष्ट्र के प्रश्न पर कहा ''मैं राजनेता नहीं हूं.'' बाबा की टीम में निरंतर 40 लोग हैं, जो बाबा के प्रवचन में मददगार हैं. उसमें रसोईया और वस्त्र-सज्जा की टीम सम्मिलित है. सभी पटना आ गए हैं. समारोह समिति के संरक्षक ने कहा कि बागेश्वर धाम के पटना आने को लेकर पटना ही नहीं पूरे बिहार के लोगों में काफी ज्यादा जोश देखा जा रहा है. पटना के लोग बाबा का आगमन करने के लिए काफी ज्यादा उत्तेजित हैं. समारोह समिति के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस प्रोग्राम में पूरी मदद दे रहे हैं.बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन ने खत लिखकर आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई है. आतंकियों, उग्रवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की चिंता जताई गई है. रक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया गया है. खत में इस बात का भी चर्चा किया गया है कि कैसे 2013 अक्टूबर में पटना के गांधी मैदान में हुई नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट की घटना घटी थी. हालांकि रक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.