स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन मई को गनौरा पंचायत के मंगासिहौल गांव निवासी महेश यादव के बेटे की शादी थी.
बारात जाने के वक्त डीजे की आवाज पर युवक हाथ में कट्टा लेकर डांस कर रहे थे. इसी वक्त 22 वर्ष डांसर सुभाष सदा जो कि टैक्टर ट्रॉली पर डीजे पर डांस कर रहा था. नीचे नृत्य कर रहे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में डांसर के मुंह में गोली लग गई, जिससे समय पर ही डांसर की मृत्यु हो गई. डांसर सुभाष सदा तीरयाही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, इस मामला के बाद मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.मामले की जानकारी मिलते ही मरौना थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगाशिहोल गांव में शादी उत्सव के वक्त एक 22 वर्षीय डांसर सुभाष सदा को हर्ष फायरिंग के वक्त गोली लगी, जिससे मौका-ए-वारदात पर ही उसकी मृत्यु हो गई. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.