लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में विपक्षी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. इसी दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समकक्ष नेताओं को नई जिम्मेवारी मिली है. नेताओं को पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव जाकर लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने के लिए सभी 534 प्रखंड़ों में बड़े-बड़े नेताओं को जाकर आंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से समारोह करने का आदेश दिया है.यह प्रोग्राम रविवार से प्रारंभ किया गया है जो 28 मई तक चलेगा. समारोह की सफलता के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी गया जिला आए वहीं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव दरभंगा गए और श्याम रजक समस्तीपुर पहुंचे, जबकि प्रदेश आरजेडी उपाध्यक्ष वृषिण पटेल को वैशाली भेजा गया.
वहीं आरजेडी की विचारधारा गांव-गांव में लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू मुंगेर पहुंचे.
आरजेडी के इन नेताओं की राय पार्टी में भी भले ही कम ली जाती हो लेकिन अब इन्हें चुनाव को देखते हुए एक्टिव कर दिया गया है. और आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि सारे प्रमुख वक्ताओं को प्रखंड खास की जिम्मेवारी दी गई है. ईन्होंने बोला कि मौजूदा हालात को देखते हुए वैचारिक रूप से नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठित और सक्रिय करना आवश्यक हो गया है. बता दें कि प्रोग्राम को कामयाबी प्रदान करने के लिए हर प्रखंड के लिए पार्टी के श्रेष्ठ नेताओं को स्थानीय प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है.