अपराध के खबरें

घर में आई नई बहू तो पूरे परिवार के साथ घूमने कहां गए आनंद मोहन? सामने आई लेटेस्ट फोटो

संवाद 


बिहार के बाहुबली और पहले सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) इन दिनों अपने परिवार के साथ खुशियों का पल गुजार रहे हैं. तीन मई को ही उनके बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) की शादी हुई है. शादी के बाद आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की पूरे परिवार के साथ फोटो सामने नजर आई है. बहू आयुषी सिंह (Ayushi Singh) के साथ पूरा परिवार पूजा करने के लिए निकला है. तस्वीरें आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने शेयर की हैं.सोमवार (8 मई) को सुरभि आनंद ने पूरे परिवार के साथ पिक्चर शेयर की हैं. इसमें उनके पति भी हैं. 

आनंद मोहन सिंह और उनकी पत्नी लवली आनंद के अलावा चेतन आनंद और उनकी पत्नी आयुषी सिंह भी नजर आ रही हैं.

 पिक्चर शेयर करते हुए आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने ट्वीट कर लिखा है- "न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खं न मन्त्रो न तीर्थं न वेदो न यज्ञः|अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहं शिवोऽहम्||"बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की मडर के विषय में आनंद मोहन को सजा हुई थी. इन्होंने सजा पूरी भी कर ली थी. उसके बाद जेल मैनुअल में बदलाव कर इनकी रिहाई हमेशा के लिए कर दी गई. उसके बाद बिहार में राजनीति ति भी तेज हो गई थी. 27 अप्रैल को सुबह 6.15 में सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई हुई थी. हालांकि बता दें कि किसी ने देखा नहीं और वे देहरादून पहुंच गए.इस रिहाई के बाद बीते सोमवार (8 मई) को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय में बिहार सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि आनंद मोहन की रिहाई के बाद से राजनीति झमेला जारी है. यही वजह है कि आनंद मोहन ने तीन मई को अपने बेटे चेतन आनंद की शादी इस तरह से की ताकि ज्यादातर लोगों को पता न चले. शादी में करीबी और परिवार के लोग ही शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live