बागेश्वर धाम सरकार को लेकर बिहार के दो मंत्री समक्ष आ गए हैं. एक ओर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलकर विवाद किया था तो दूसरी ओर निर्दलीय विधायक बने सुमित कुमार जो नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में सम्मिलित हैं उन्होंने बागेश्वर वाले बाबा को मदद दिया है. उससे उनका विवाद करने वाले तेज प्रताप यादव बैकफुट पर आ गए हैं. दरअसल बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार रविवार (14 मई) को बिहार के हाजीपुर में एक निजी प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए आए थे. उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के वक्त बाबा बागेश्वर धाम के सहायता में बयान दिया. धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हुई थी और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बाबा के विवाद में डीएसएस नाम का एक लाठी सेना बना लिया था और बाबा को खुला धमकी देते हुए कहा था कि एयरपोर्ट पर ही बाबा का घेराव कर देंगे लेकिन बाबा ने निर्धारित वक्त पर पटना पहुंचकर बागेश्वर धाम का दीप दरबार लगाया जहां कथा सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जुट गई.इस बीच बिहार में बाबा का दरबार सजने के बाद, बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के सहायता में बड़ा बयान दे दिया है. इन्होंने कहा कि किसी से कोई तकलीफ नहीं है. इनसे लोग मिलेंगे. तेज प्रताप के बयान पर कहा कि देखिए उनका माजरा व्यक्तिगत है. ऐसा कुछ नहीं है कोई भी आ सकते हैं. तेज प्रताप द्वारा सेना बनाकर रोकने की बात पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है सरकार उनको रक्षा मुहैया करा रही है.
मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि सरकार सब कुछ दे रही है.
ये कहे जाने पर कि सरकार को आमंत्रण भी मिला है आने के लिए. इस पर बिहार के मंत्री ने कहा कि स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि संबंध का मतलब यह थोड़ी होता है कि हम लाठी चलाने जाएंगे. इन्होंने कहा कि मुझे यह बताइए कि किसी एक के व्यक्तिगत विवाद से आप यह नहीं कह सकते हैं कि सबने मिलकर विवाद किया है. क्या मतलब है कोई आ रहा है कोई जा रहा है कल हम भी कहीं और जाएंगे तो मेरा भी विवाद होगा. कुछ लोग विवाद करते रहते हैं.मंत्री ने कहा कि उनसे मिलने लोग जा सकते हैं ऐसी कोई तकलीफ नहीं है, तेज प्रताप का विवाद करना उनका व्यक्तिगत माजरा है. सब मिलकर उनका विवाद नहीं किया है और धीरेंद्र शास्त्री को बिहार सरकार रक्षा मुहैया करा रही है सबकुछ मौजूद करा रही है. इतना ही नहीं मंत्री सुमित कुमार ने तेज प्रताप पर इशारों इशारों में तंज भी कर दिया और कहा कि संबंध है तो इसका मतलब नहीं कि हम लाठी चलाने के लिए जाएंगे. मंत्री सुमित कुमार ऐसा इसलिए बोला कि तेजप्रताप ने बाबा को रोकने के लिए लाठी सेना बनाया था. मंत्री ने बोला विवाद का कोई मतलब ही नहीं है लोग कहीं भी आ सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं.