अपराध के खबरें

प्रोग्राम में बदइंतजामी को लेकर जमकर बोले अश्विनी चौबे, कहा- बिहार सरकार चाहती थी कि...


संवाद 

कैमूर जिले के भभुआ शहर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बाबा बागेश्वर धाम के प्रोग्राम के लिए प्रशासन की इंतजाम को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. इन्होंने बिहार सरकार पर इल्ज़ाम लगाया है कि वहां पहले से ही बाबा बागेश्वर धाम की सभा को लेकर हल्ला मचाए हुए थे. इनके आने के बाद किसी भी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई. ट्रैफिक बंदोबस्त भी अच्छा नहीं दिखा.सनातन धर्मावलंबियों को रोकने का प्रयत्न किया गया. इन्होंने दावा किया कि ऐसे प्रोग्राम से आतंकवाद खत्म होगा. अश्विनी चौबे ने इलजाम लगाया कि देश के अंदर राष्ट्रीयता का भाव जागरुक होगा, लेकिन इन कायर लोगों का प्रोग्राम को देखकर हवा उड़ गई है. इनको दंडवत करने के लिए पहुंचना पड़ेगा. अश्विनी चौबे ने कहा ''संत लोगों को कहते हैं जेल में डालेंगे हिम्मत है तो डाल दो, 50 लाख से ज्यादा लोग हैं. कितने लोगों के लिए जेल बनवाओगे. सरकार खतम हो जाएगी. हल्के में मत लो.'' मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सोमवार यानी 15 मई को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रोग्राम को पूरी तरह विफल करने की योजना थी.

 उनके दांत खट्टे हो गए जब स्वामी धीरेंद्र शास्त्री पटना आए तो लाखों में भीड़ उमड़ी थी.

 इनके इस प्रोग्राम में बिहार के कोने-कोने से लोग आए हैं. देशभर से भी लोग यहां आए हुए हैं. इनके उस प्रोग्राम को लेकर सरकार द्वारा ट्रैफिक की कोई बंदोबस्त नहीं की गई थी. हमको खुद पटना दानापुर से आने में 2 घंटा देरी हो गया. दूसरे मार्ग पकड़कर मुझे आना पड़ा.अश्विनी चौबे ने इल्ज़ाम लगाया कि बिहार सरकार चाहती थी कि प्रोग्राम फेल हो जाए. बिहार सरकार पहले ही इनके प्रोग्राम को लेकर बवंडर मचा रखी थी. अश्विनी चौबे ने कहा- उस वक्त भी कहा था किस मां के लाल में हिम्मत है कि सनातन धर्मावलंबियों को रोकेगा. सनातन धर्म संस्कृति के आगे ही देश आगे फलेगा फूलेगा.' आतंकवाद को भी हम रोक पाएंगे और देश के अंदर जो राष्ट्रीयता का भाव है वह जागरूक होगा लेकिन यह कायर लोगों को समझ में नहीं आता है देर से समझ आता है.अश्विनी चौबे ने कहा कि इनकी हवा उड़ जाएगी क्या-क्या नहीं किए थे रोकने के लिए. उन्हें समर्पित होना पड़ेगा दंडवत करने के लिए उनको पहुंचना ही पड़ेगा. बागेश्वर बाबा सभी लोगों के हैं लेकिन यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की सियासत अपनाते हैं अगर भारत के संत कहीं घूम रहा है तो उन्हें जेल में डालेंगे उनके दल के लोग यही करते हैं. अगर दम है तो डाल कर देख लो उनको 50 लाख से लेकर करोड़ों लोग को जेल भेजोगे तो हवा में चले जाओगे और सरकार ही खतम हो जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live