बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह 8 बजे पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे पटना के एक बड़े होटल में गए जहां उनके रुकने का इंतजाम है. इनके साथ बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी गए हैं. वे बाबा का सारथी बनकर उनकी कार को खूद ड्राइव करते हुए 8:30 बजे होटल गए. बाबा अपराह्न 3:00 बजे होटल से निकलकर सीधे नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ आंगन के प्रवचन स्थान पर जाएंगे .इसकी सूचना देते हुए बागेश्वर धाम समारोह समिति के संरक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि बाबा होटल में ही आराम करेंगे और भोजन करने के बाद वह 3 बजे हनुमत कथा के प्रवचन के लिए रवाना होंगे जो शाम 7:00 बजे तक चलेगा. उसके बाद बाबा फिर होटल आ जाएंगे.अरविंद ठाकुर ने कहा कि कहा कि होटल के मालिक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बहुत बड़े भक्त हैं, और इन्होंने अनुरोध किया कि हमारे होटल में बाबा ठहरें. वैसे उन्हें रुकने का बंदोबस्त पटना के आयोजक के घर पर था लेकिन होटल मालिक के विनती पर होटल में उनका ठहराव हुआ है.
धीरेंद्र शास्त्री 17 मई तक पटना में रहेंगे.
होटल मालिक ने बाबा एवं उनके समर्थकों के लिए पूरी तरह निशुल्क सेवा देने का विनती किया है. एक भी पैसा होटल मालिक बाबा और उसके समर्थक से नहीं ले रहे हैं.बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ निरंतर 40 लोग भी हैं जो सभी इसी होटल में रुके हुए हैं. उनके साथ उनका रसोईया भी साथ में आया है. बाबा होटल के कारीगर का बना हुआ खाना नहीं खाएंगे. बाबा के लिए उनका रसोईया खुद होटल में ही अलग खाना बनाएगा. सिर्फ कच्चा मटेरियल समारोह समिति मौजूद कराएगी. और बता दें कि बाबा के वस्त्र की तैयारी भी उनके ही लोग होटल में करेंगे.