बाबा बागेश्वर ने हनुमान कथा के आठ उपलब्धि बताए.
कहा कि जिन घरों में नियमित हनुमंत कथा होती है वहां शनिदेव के क्षोभ से छु मिलती है. रोग, पीड़ा से भी छुटकारा मिलती है. हनुमान जी की कथा सुनने के बाद शोक, ग्लानि और क्षोभ से मुक्ति मिलता है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि इससे अपराध से भी छुटकारा मिलती है. कुंडली के मंगल दोष शांत होते हैं. साधकों को हनुमान जी सिद्धि प्रदान करते हैं.वहीं चौथे दिन मंगलवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भी आए. यहां इन्होंने भगवान का दर्शन किया. मौके पर आचार्य किशोर कुणाल भी थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचने से पहले मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ ज्यादा हो गई थी कि वे बागेश्वर सरकार की एक झलक देख पाएं. यहां गाड़ी से निकलकर धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों का नमन किया.