अपराध के खबरें

कंट्रोल रूम को आया काॅल- पटना जंक्शन बम से उड़ने वाला है, मच गया तहलका, एक गिरफ्तार

संवाद 


सिरफिरे व्यक्ति के एक फोन कॉल से सोमवार (29 मई) की रात्रि पटना जंक्शन पर तहलका मच गया. पटना जंक्शन पर रात्रि के करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने जानकारी दी कि पटना जंक्शन पर उसने बम लगाए हैं, जल्द ही फट जाएगा. उसके बाद रेल प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ में खलबली मच गई. उसी समय बम निरोधक दस्ता की टीम, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर आदि से पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म से लेकर 10 नंबर तक जांच-पड़ताल प्रारंभ हो गई.रात्रि के लगभग 11 बजे से लेकर सुबह के चार बजे तक यानी कुल पांच घंटे तक सर्च अभियान चलता रहा. 

पांच घंटे तक पुलिस चिंतित रही, लेकिन बम नहीं मिल पाया.

 फोन करने वाले व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि फोन मधेपुरा से आया है. उसके बाद रेल थाना पटना की टीम मधेपुरा के लिए रवाना हुई. जब टीम पहुंची तो लोकेशन बदला सहरसा जिले के बैद्यनाथपुर ओपी क्षेत्र मिला जहां से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. यह क्षेत्र मधेपुरा-सहरसा बॉर्डर पर ही है.काॅल करने वाले व्यक्ति का नाम राजेश रंजन यादव है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसमें जो सिम कार्ड लगा है वह मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति के नाम से है. इसके तुरंत बाद रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर से भी एक इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है.सूत्रों से मिली सूचना के अनुकूल जब मुजफ्फरपुर से व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि वह सिम कार्ड उसने अपने नाम से खरीदकर सहरसा में रहने वाली अपनी प्रेमिका को दिया था. वहीं पुलिस सूचना लगाने में जुटी है कि मुजफ्फरपुर के व्यक्ति की प्रेमिका और इल्जाम में क्या संबंध है. काॅल करने के पीछे क्या लक्ष्य है. सूचना यह भी मिली है कि काॅल करने वाला व्यक्ति सनकी टाइप का है. इसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. आज लगभग 2 बजे दोपहर में पुलिस उसे लेकर पटना आएगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live