तभी हथियारबंद कसूरवारो ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई बाजार में उपस्थित लोगों के सामने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
वहीं मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर कृष्णगढ़ थाने की पुलिस पहुंची लेकिन मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को लाश उठाने से इंकार करते हुए मौके पर सड़क जाम कर दिया. फिलहाल घटनास्थल पर काफी तनाव है और लोग कत्ल में सम्मिलित कसूरवारो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बता दें कि आज अपराधियों की गोलियों के शिकार मृतक की पत्नी सह पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी को भी पिछले साल होली के वक्त कसूरवारो ने गोली चला दी थी जिसकी जान चिकित्सा के वक्त डाक्टरों ने बचा ली थी.पंचायत चुनाव को लेकर घटी उस घटना के बाद आज घटी इस घटना को भी पुलिस उसी से जोड़ कर देख रही है. फिलहाल घटनास्थल पर तनाव है. कत्ल के दोषी का नाम धनजी यादव बताया जा रहा है जो बभनगंवा का ही रहने वालाा है,उसके घर पर पथराव किया गया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार को भी पथराव में हाथ में भी चोट लगी है.