घटना के विषय में घायल भरत साह ने बताया कि हमसे कोई अनबन नहीं हुआ है.
मेरे भैंस की रस्सी टूट गई थी वही हम पास की दुकान पर लेने गए थे कि इसी दरम्यान गांव के ही दलो साह अपने पुत्रों और अन्य लोगों के साथ आए और अंधाधुंध गोली चलाना प्रारंभ कर दिया जिसमें गोली लगने से मेरी बांह में गोली लगी है, जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घटना के विषय में जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं. दोनों को त्रिवेणीगंज अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. घटना का खास कारण जमीनी तकरार को लेकर आपसी रंजिश बताया गया है जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की गई है. दलो साह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. हमलावर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.