अपराध के खबरें

निकल गई शिक्षक भर्ती की डेट, आवेदन करने से पहले जान लें नोटिफिकेशन में क्या-क्या है?

संवाद 


बीपीएससी (BPSC) से बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है. इस विषय में अब नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक आवेदन भरने की तारीख रखी गई है. जारी अधिसूचना के तहत प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा एक से पांच तक) की बहाली में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण मिलेगा. बीपीएससी के माध्याम से यह इम्तिहान कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की ली जाएगी.मुख्य इम्तिहान के पेपर वन (8वीं से 10वीं) और पेपर टू (11वीं और 12वीं) में अब 150 की जगह 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे. हिंदी, उर्दू, बांग्ला यानी भाषा के पेपर में 100 प्रश्न होंगे. यह क्वालीफाई होगा. बताया गया है कि अभ्यर्थियों की आयु का निर्धारण एक अगस्त 2023 से होगा.कक्षा 1 से 5 तक के अभ्यर्थियों का सिलेबस एससीईआरटी (SCERT) से रहेगा. कक्षा 9, 10, 11 और 12 में एनसीईआरटी (NCERT) के आधारित प्रश्न होंगे. उसके साथ ही बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा है. सबसे मुख्य बात है कि बीएड अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा.

 ऐसे अभ्यर्थी 31 अगस्त 2023 तक यदि बीएड परीक्षा में सम्मिलित हो जाते हैं तो मौका मिलेगा.


सत्र 2021-23 तक के वैसे अभ्यर्थी जो सीटीईटी (CTET) पास हो गए हैं लेकिन बीएड का सेशन लेट है, वैसे विश्वविद्यालयों को निर्धारित तारीख से पहले परीक्षा करानी होगी. आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से सारे प्रकार के कागजात लिए जाएंगे. उसके लिए आयोग आवेदन के फॉर्मेट पर वेबसाइट पर अपडेट करेगा ताकि आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. आवेदन के वक्त ही अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा. इसमें गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों को काली सूची में डाल दिया जाएगा.कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 8  वर्ष की छूट दी गई है. शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. उसके तहत इस नियमावली के लागू होने के पहले एसटीईटी-2019 की पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों को इस नियमावली के लागू होने के पश्चात नियुक्ति के पहली बार अधिकतम वर्ष सीमा में छूट दी जाएगी.प्रक्रिया में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे तो दो पाली में परीक्षा होगी. 6 लाख या इससे कम अभ्यर्थी होने पर एक पाली में ही परीक्षा ली जाएगी. वैसे अभ्यर्थी जो नियोजित शिक्षक हैं वे अगर इम्तिहान में सम्मिलित होते हैं तो इनसे वीक्षक का कार्य नहीं लिया जाएगा. इसी वर्ष 2023 में इम्तिहान के साथ-साथ रिजल्ट की भी ऐलान की जाएगी.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live