ऐसे अभ्यर्थी 31 अगस्त 2023 तक यदि बीएड परीक्षा में सम्मिलित हो जाते हैं तो मौका मिलेगा.
सत्र 2021-23 तक के वैसे अभ्यर्थी जो सीटीईटी (CTET) पास हो गए हैं लेकिन बीएड का सेशन लेट है, वैसे विश्वविद्यालयों को निर्धारित तारीख से पहले परीक्षा करानी होगी. आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से सारे प्रकार के कागजात लिए जाएंगे. उसके लिए आयोग आवेदन के फॉर्मेट पर वेबसाइट पर अपडेट करेगा ताकि आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. आवेदन के वक्त ही अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा. इसमें गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों को काली सूची में डाल दिया जाएगा.कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 8 वर्ष की छूट दी गई है. शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. उसके तहत इस नियमावली के लागू होने के पहले एसटीईटी-2019 की पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों को इस नियमावली के लागू होने के पश्चात नियुक्ति के पहली बार अधिकतम वर्ष सीमा में छूट दी जाएगी.प्रक्रिया में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे तो दो पाली में परीक्षा होगी. 6 लाख या इससे कम अभ्यर्थी होने पर एक पाली में ही परीक्षा ली जाएगी. वैसे अभ्यर्थी जो नियोजित शिक्षक हैं वे अगर इम्तिहान में सम्मिलित होते हैं तो इनसे वीक्षक का कार्य नहीं लिया जाएगा. इसी वर्ष 2023 में इम्तिहान के साथ-साथ रिजल्ट की भी ऐलान की जाएगी.