बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पटना आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनका पूरा कार्यक्रम निश्चित हो चुका है. पटना से कुछ ही दूरी पर नौबतपुर में 13 मई से प्रोग्राम होना है, लेकिन बाबा के बिहार आने के पहले ही से बवाल मचा है. कहीं मतभेद तो कहीं मदद मिल रहा है. अब तो मनोरथ भी सामने आने लगी है. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और प्रथम मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने भी अपनी मनोरथ जाहिर कर दी है.मंगलवार (2 मई) को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में जिक्र दिया. इस झमेला पर कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आ रहे हैं, बवाल मचा है इसके जवाब में सहनी ने कहा कि बिहार तो सबका स्वागत करता है. जो आना चाहते हैं वो आएं. बिहार की धरती पर सभी का स्वागत है. सबसे अनुरोध है कि बिहार आइए, बिहार को घूमिए, बिहार को देखिए और कैसे आगे बढ़े इसके बारे में समझिए . धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से यह कहा कि अगर आपके पास दिव्य क्षमता है तो उससे बिहार का भला कीजिए. हम तो यही अनुरोध करेंगे.
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को ही पटना आने वाले हैं क्योंकि 13 से प्रोग्राम है
. उनका प्रोग्राम पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ प्रांगण में होगा. यह मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें बाबा के हनुमत कथा प्रवचन के लिए तीन लाख स्क्वायर फीट में पंडाल बन रहा है. भूमि पूजन हो गया है. करीब एक लाख भक्तों के बैठने की इंतजाम की गई है. भक्तों की गाड़ियों को रहने की पार्किंग के लिए 15 लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है.उधर लालू यादव के बड़े बेटे और सरकार में तेज प्रताप यादव बाबा का मतभेद कर चुके हैं. और कहा है कि अगर हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो एयरपोर्ट पर ही घेर लिया जाएगा. वहीं बागेश्वर फाउंडेशन के आयोजक की तरफ से मंगलवार को कहा गया कि कहीं मतभेद नहीं है. तेज प्रताप यादव तो खुद भगवान के भक्त हैं. वह क्यों मतभेद करेंगे.