पार्लर में उथल-पुथल मच गई.
अमन कुमार बिहार पुलिस का जवान है, फिलहाल पटना में उसकी तैनाती है.मामले के बाद परिवार वालों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस इ मामले की जांच-पड़ताल करने पार्लर पहुंची. पार्लर के संचालक और कर्मियों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाला रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस हर एंगल से उसकी जांच-पड़ताल कर रही है.पार्लर के कर्मचारियों ने बताया कि युवती के साथ ही व्यक्ति आया था. सजने संवरने के वक्त युवती के पीछे ही युवक खड़ा था. कर्मियों ने बताया कि उन्हें लगा कि परिवार का ही कोई सदस्य है. इसी दौरान अमन ने पिस्टल में गोली लोड की और युवती पर पीछे से गोली चला दी. इसके बाद युवक खुद को गोली मारने का प्रयत्न किया, उसमें वह सफल नहीं हुआ. कर्मियों ने युवक को पकड़ने का प्रयत्न किया. उसी दौरान वह किसी तरह भाग निकला.