अपराध के खबरें

बिहार के CM का दावा! जनता दरबार में बोले- देश में सबसे प्रथम मेरा ही नाम रखा गया था नीतीश कुमार

संवाद 


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज जनता दरबार में गजब का दावा किया है. जनता दरबार में लोगों की बुराई सुनने के वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि देश में सबसे पहले मेरा ही नाम नीतीश कुमार रखा गया था और अब बहुत सारे लोग का नाम नीतीश कुमार रखा जा रहा है, इन्होंने कहा कि जब उनका नाम रखा गया था उस दौरान देश में किसी का नाम नीतीश कुमार नहीं हुआ करता था.  दरअसल बता दे कि बिहार के मधुबनी से सोमवार को जनता दरबार में आए एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार से गांव में कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने की बुराई की. 

युवक ने बताया कि उसका नाम नीतीश कुमार मंडल है.

 सीएम नीतीश कुमार ने जैसे सुना उसका नाम नीतीश कुमार है. वे बहुत प्रसन्न  हो गए. हंसते हुए इन्होंने कहा ' मेरा ही नाम रख लिए हैं आप'.सीएम ने इस वक्त ने कहा कि जब मेरा नाम रखा गया था उस दौरान देश में किसी का नाम नीतीश कुमार नहीं था. मेरे पिता जी ने मेरा नाम नीतीश कुमार रखा था. इन्होंने कहा कि आज कल तो कई लोगों का नाम नीतीश कुमार रखा जा रहा है. इतना ही नहीं सीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को काॅल लगाकर कहा कि मेरे ही नाम का युवक है. पीछे में मंडल भी लगाया है. इन्होंने विभाग के अफसर को युवक की मुसीबत का हल करने को कहा. 
वहीं बक्सर से यहां आई एक औरत ने कहा कि दोबारा वह जनता दरबार में आ रही है अब तक उसकी मुसीबत का हल नहीं हुआ है. महिला की निंदा पर सीएम नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को तलब किया है. सीएम ने पूछा कि महिला का काम अब तक क्यों नहीं हुआ है. 
जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को 17 विभागों से जुड़ी कठिनाइयों का सुना और इसके हल के लिए संबंधित विभाग के जरूरी अनुदेश दिए. जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को अनुदेश दिया कि अंचलाधिकारी दफ्तरों में क्यों घोटाला हो रही है इसकी जांच-पड़ताल कराएं.  

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live