अब बीजेपी ने इसको लेकर हमला भी बोला है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बयान दिया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कामकाजी व्यक्ति हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिन रात काम करते रहते हैं. केवल इनको इफ्तार में वक्त मिल जाता है. इसमें भी वह काम ही करते रहते हैं. वोट बैंक की सियासत करने वाले लोग है. ये सनातन में तो जात पात कर ही लेंगे काम चल जाएगा, लेकिन उधर तो पक्का टोपी पहननी ही पड़ेगी. इफ्तार में जाना पड़ेगा तब ही वोट मिलेगा.सोमवार को जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रश्न किया गया था कि क्या वे प्रोग्राम में जाएंगे? इस पर इन्होंने कहा था कि हमलोगों को तो आमंत्रण आता रहता है लेकिन वो बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना वक्त लगा रहे हैं. यह भी कहा था कि जहां हमारा वक्त सहायक होगा, हम वहां वक्त देंगे.
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पांच दिवसीय कथा हो रही है. 13 मई से प्रारंभ हुई थी. 17 मई को यह कथा खत्म होने वाली है. बिहार आए बाबा को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच खूब जमकर जिक्रबाजी हो रही है.