अपराध के खबरें

बुद्ध पूर्णिमा पर CM नीतीश ने दिया पैगाम , गया में निकली शानदार शोभा यात्रा, कई देश से भी आए लोग

संवाद 

भगवान बुद्ध की 2567वीं जयंती पर गया में सुबह सात बजे से शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा भगवान बुद्ध की 80 फीट वाली मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक निकाली गई. देश के भिन्न राज्यों सहित कई देशों से आए हुए हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों को पैगाम दिया है.नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- "बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौका पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रोत्साहन मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रतिरूप है. भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मानव सम्यक और संतुलित जीवन यापन करने में क्षमाशील हो सकता है. भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना को और मजबूत करें."गया में निकली इस शोभा यात्रा का बीटीएमसी सचिव सहित बौद्ध भिक्षुओं ने उद्घाटन किया. 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बोधगया पहुंचेंगे. महाबोधि मंदिर में दीप जलाकर प्रोग्राम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. जयंती में भाग लेने के लिएयभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं. 

बीटीएमसी की अगुवाई में पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे बौद्ध श्रद्धालु विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.


पवित्र महाबोधि वृक्ष की छांव में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा पाठ व भगवान बुद्ध की पूजा की गई. बोधि वृक्ष के नीचे मुख्य अर्चना होगी. इस प्रोग्राम के समापन के बाद बौद्ध भिक्षुओं को कालचक्र मैदान में संघदान और शाम में मुख्य अर्चना और कैंडल लैंप यात्रा के साथ प्रोग्राम का समापन किया जाएगा. इस वक्त शोभा यात्रा में बोधगया स्थित भिन्न देशों के बौद्ध मठों के बौद्ध भिक्षु भी समिलित हुए. महाबोधि मंदिर परिसर को आकर्षक तरह से सजाया गया है.बुद्ध जयंती को लेकर बोधगया में फुलप्रूफ सुरक्षा बंदोबस्त की गई है. जगह-जगह पर पुलिस बल के जवान तैनात हैं. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. और एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बुद्ध जयंती को लेकर बोधगया के सभी होटलों में भी जांच-पड़ताल की गई है. उसके सिवाय अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ।ही पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live