सासाराम में 11 बजे से बीजेपी का यह महाधरना होने वाला है.
बताया जा रहा है कि इस धरना में पार्टी के बड़े नेता रहेंगे. बीजेपी के प्रथम विधायक जवाहर प्रसाद को सासाराम हिंसा इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसी को लेकर बीजेपी महाधरने पर बैठ रही है. जवाहर प्रसाद ने हिंसा के जल्द ही बाद एनआईए खोज की मांग की भी थी. बीजेपी यह भी कह रही कि फंसाया जा रहा है. जवाहर प्रसाद 5 बार विधायक रहे हैं.सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए बीजेपी के प्रथम विधायक जवाहर प्रसाद को लेकर पार्टी का यह भी कहना है कि राज्य सरकार ने षड्यंत्र के तहत फंसाया है. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा है कि सासाराम में हिंसा के एक महीने बाद उपद्रव के विरुद्ध आवाज उठाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसका मतलब यह है कि नीतीश सरकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रोग्राम को रद्द करना चाहती है.सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती करते हुए कहा है कि तीन मई को सासाराम में धरना पर बैठेंगे तो पांच मई को बिहार शरीफ भी जाएंगे. अगर हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं. सम्राट चौधरी लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.बताय जा रहा है कि मंगलवार को बेगूसराय में आयोजित एक प्रोग्राम में उन्हें बिहार से सीएम का मुखड़ा भी बताया गया. लोगों से गिरिराज सिंह ने नारा लगवाया कि बिहार का सीएम कैसा हो तो सभी लोगों ने बताया सम्राट चौधरी जैसा हो.