बिहार में ज्यादा गर्मी का प्रकोप आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुकूल गुरुवार (11 मई) को 8 जिलों में लू चलने के साथ प्रदेश में काफी ऊष्मा पड़ने की कल्पना जताई गई है. इसमें राजधानी पटना समेत पूर्णिया, नवादा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और शेखपुरा समिलि है.
इन जिलों में 41 से 42 डिग्री टेंपेरेचर के साथ कई जगह पर लू चलने की भावना है.
लू से बचने के लिए राय दी गई है.इसके अलावा बिहार के अधिसंख्य जिलों में 40 डिग्री के ऊपर टेंपेरेचर हो सकता है. मौसम विभाग के अनुकूल आने वाले अगले पांच दिनों तक टेंपेरेचर में कोई भी कमी नहीं होगी और ना ही कहीं वर्षा का आकलन है. बीते बुधवार को राज्य के अधिसंख्य जिलों में ज्यादा गर्मी का प्रकोप देखा गया. राज्य के 18 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर टेंपेरेचर रहा. छह जिलों में लू की स्थिति देखी गई. इनमें फारबिसगंज, बांका, शेखपुरा, खगड़िया, पूर्णिया और सहरसा शामिल है.इसके अलावा 12 जिलों में भी अधिक ज्यादा गर्मी के साथ 40 डिग्री से ऊपर टेंपेरेचर रहा. इनमें औरंगाबाद, भागलपुर, पटना, सीवान, नालंदा, गया, जमुई, नवादा, डेहरी, पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर, बेगूसराय और किशनगंज जिला सम्मिलित है. बुधवार को सबसे अधिक ज्यादा टेंपेरेचर बांका, शेखपुरा और औरंगाबाद में 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम टेंपेरेचर मुजफ्फरपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे राज्य में औसत टेंपेरेचर 39 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहा.